बीनागंज। चाचौड़ा थाना अंतर्गत आने वाले जोगीपुरा टोल टैक्स (Jogipura Toll) पर सड़क सुरक्षा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान टोल से होकर गुजने वाले वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी से अवगत कराया गया।
टोल अधिकारी व चाचौड़ा थाना एसडीओपी अलीम खान द्वारा
इस अभियान के दौरान विभिन्न प्रकार के बैनर, सुरक्षा पोस्टर, सुरक्षा फिल्म, गाइड और सड़क सुरक्षा से संबंधित पत्रक आदि सड़क पर वाहन चालकों को दिए गए। टोल अधिकारी व चाचौड़ा थाना एसडीओपी अलीम खान द्वारा सड़क सुरक्षा के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।
चॉकलेट देकर प्रोत्साहित
टोल कर्मियों ने हेलमेट लगाकर चलने वाले दो पहिया वाहन चालकों व सेफ्टी बेल्ट लगाकर वाहन चला रहे चार पहिया वाहन चालकों चॉकलेट देकर प्रोत्साहित किया। साथ ही सड़क पर बिना हेल्मट पहने व बिना सीट बेल्ट लगाकर वाहन चला रहे लोगों को गुलाब का फूल देकर उनसे यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध किया गया।
सड़क सुरक्षा सप्ताह 4 फरवरी से 10 फरवरी तक
सड़क सुरक्षा सप्ताह की 30वीं वर्षगांठ मन रहे टोल अधिकारी संतोष शर्मा ने बताया कि इस वर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह 4 फरवरी से 10 फरवरी तक मनाया जायेगा। जागरूकता शिविर में टोल जिला एवं पुलिस प्रशासन के अतरिक्त टोल कर्मी चंद्र मोहन सिंह, मुख्तयार खान ने अपनी महत्वपूर्ण सहभगिति निभाई।