उत्तर प्रदेश में आगामी 23 से 29 अप्रैल के बीच Road safety week (सड़क सुरक्षा सप्ताह) का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान सड़क पर हो रहे दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लोगों को विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा जागरूक किया जायेगा।
Road safety week के तहत चेकिंग अभियान कर कार्यवाही की जाएगी
उत्तरप्रदेश में Road safety week (सड़क सुरक्षा सप्ताह) के दौरान साइकिल और स्कूटी रैली, पैदल मार्च, कैंडल मार्च, कार्यशाला, संगोष्ठी और कठपुतली नृत्य का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जायेगा।
आगामी 23 से 29 अप्रैल के बीच होने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन 23 को जिला और मण्डल स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यशाला के साथ ही इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में भी कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। साथ ही यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर इनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही भी की जाएगी।
परिवहन आयुक्त पी. गुरु प्रसाद ने बताया कि “उन्होंने परिवहन, यातायात, लोक निर्माण, स्वास्थ्य, स्थानीय निकाय, यूपीडीए और एनएचआई विभाग के अधिकारियों को सड़क सुरक्षा पर कार्ययोजना बनाकर शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। “