Breaking News

दीपावली पर 150 अतिरिक्त बसें चलाएगा रोडवेज, इस रूट पर रहेगा सर्वाधिक जोर

लखनऊ। दीपावली पर भीड़ को देखते हुए रोडवेज 150 अतिरिक्त बसें चलाएगा। व्यस्ततम दिल्ली-कानपुर रूट पर 28 अक्तूबर से 450 बसें चलेंगी। रोडवेज के अधिकारियों ने अतिरिक्त बसें चलवाने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

सीएनजी की कीमतों में हो सकती है 4-6 रुपये की बढ़ोतरी, हालात संभालने के लिए सरकार उठा सकती है ये कदम

दीपावली पर 150 अतिरिक्त बसें चलाएगा रोडवेज, इस रूट पर रहेगा सर्वाधिक जोर

दीपावली, गोवर्धन व भाई दूज के त्योहार पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए प्रदेश मुख्यालय स्तर से दिल्ली-कानपुर, मुरादाबाद, बरेली, आगरा एवं लखनऊ रूट पर बसें चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

जिस रूट पर लोड फैक्टर 65 प्रतिशत से अधिक होगा उस पर अतिरिक्त बसें चलेंगी। सभी कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है। हर बार की तरह चालक-परिचालकों के लिए प्रोत्साहन योजना भी शुरू की गई है। अच्छा कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा।

Please watch the video also

रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि आनंद विहार, सराय काले खां, कश्मीरी गेट, कौशांबी डिपो, गांधीपार्क, मसूदाबाद, सारसौल सेटेलाइट बस स्टैंड पर यात्रियों को बसों में बैठाने के लिए प्रभारी व कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। वर्कशॉप में खराब पड़ी बसों की मरम्मत कराई जा रही है।

About News Desk (P)

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...