Breaking News

वनडे में रोहित ने बनाया विश्व रिकार्ड

मोहाली। भारतीय टीम ने अपने तीन मैचों की वनडे सीरीज में जबरदस्त वापसी की है। इंडियन टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 50 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 392 रन बनाए। इसके साथ इंडिया ने श्रीलंका को 393 रनों का लक्ष्य दिया है। मोहाली में चल रहे इस क्रिकेट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 153 बाल खेलकर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नाबाद दोहरा शतक के साथ 208 रन जड़े। यह उनके वनडे करियर का तीसरा दोहरा शतक है। जिसे बनाकर उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अब वनडे सीरीज में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। रोहित शर्मा ने इससे पहले वर्ष 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन, वर्ष 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन और आज फिर श्रीलंका के खिलाफ 208 रनों की नाबाद पारी के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।

About Samar Saleel

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...