नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस पर ‘आत्मघाती राजनीति’ का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस ‘ब्लू व्हेल’ चैलेंज में फंस चुकी है। जिसका अंतिम एपिसोड 18 दिसंबर को देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि ब्लू-व्हेल गेम एक ऑनलाइन गेम है, जिसके अंतिम पायदान में जीतने के लिए खिलाड़ी को खुदकुशी करनी होती है, तब जाकर यह गेम पूरा होता है।
पीएम मोदी ने कहा ‘सोने की चम्मच लेकर पैदा होने वाला शख्स क्या जाने कि गरीबी क्या होती है।’ पीएम मोदी ने राहुल के उस आरोप को भी खारिज किया जिसमें वह मोदी सरकार को कुछ अमीर लोगों की सरकार बताते रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी गुजरात की जनता में झूठ फैलाकर उन्हें बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यहां की जनता बेहद समझदार है।’ पीएम मोदी इतने पर ही नहीं रुके और राहुल गांधी पर चुन-चुन कर हमले किए। पीएम ने रैली में कहा, ‘जब कांग्रेस को पता चला कि पहले चरण की वोटिंग में बीजेपी जीत रही है तो कांग्रेस पार्टी अभी से राहुल गांधी को बचाने की कोशिश में जुट गई। वोटिंग के एक घंटे बाद ही कांग्रेस नेता ईवीएम-ईवीएम चिल्लाने लगे।’ ईवीएम के ब्लूटूथ डिवाइस से जुड़े होने के कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया के बयान पर भी पीएम मोदी ने चुटकी ली। पीएम ने कहा, ‘ कांग्रेस नेताओं को समझ में ही नहीं आता कि हर ईवीएम अकेला और अलग मशीन होता है। इसमें इंटरनेट नहीं होता और इसे ब्लूटूथ से भी नहीं जोड़ा जा सकता।’
Tags 18th December Arjun Modhwadia Assembly Elections Blue Whale Challenge Bluetooth Device Congress EVM Gold Spoon Gujarat hanging Last episode Modi Online Games player PM Poverty Self-Suction Suicidal Politics
Check Also
‘दोषसिद्धि नैतिक नहीं, साक्ष्य आधारित ही हो सकती है’, अदालत ने अपहरण-हत्या केस में रणदीप सिंह को बरी किया
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी मामले में नैतिक दोषसिद्धि नहीं हो सकती। अदालतें केवल ...