Breaking News

RBI घोषणा के बाद डॉलर के मुकाबले रुपया 48 पैसे मजबूत

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने कोविड-19 की महामारी और लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए कई उपायों की घोषणा की। आरबीआई के इस ऐलान से शुक्रवार को रुपये में सुधार दर्ज हुआ और यह 48 पैसे की बढ़त के साथ 76.39 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

दरअसल स्थानीय शेयर बाजारों में मजबूती के रुख से भी रुपये में मजबूती आई है। फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने जिन उपायों की घोषणा की है, उससे सिस्‍टम में तरलता की स्थिति पहले से बेहतर हो सकेगी और इस महामारी की वजह से बने वित्तीय दबाव को कम भी किया जा सकेगा।

उल्‍लेखनीय है कि अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 76.59 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद अंत में 48 पैसे की बढ़त के साथ 76.39 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे एक दिन पहले रुपया 76.87 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

About Aditya Jaiswal

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...