रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने कोविड-19 की महामारी और लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए कई उपायों की घोषणा की। आरबीआई के इस ऐलान से शुक्रवार को रुपये में सुधार दर्ज हुआ और यह 48 पैसे की बढ़त के साथ 76.39 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
दरअसल स्थानीय शेयर बाजारों में मजबूती के रुख से भी रुपये में मजबूती आई है। फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने जिन उपायों की घोषणा की है, उससे सिस्टम में तरलता की स्थिति पहले से बेहतर हो सकेगी और इस महामारी की वजह से बने वित्तीय दबाव को कम भी किया जा सकेगा।
उल्लेखनीय है कि अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 76.59 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद अंत में 48 पैसे की बढ़त के साथ 76.39 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे एक दिन पहले रुपया 76.87 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।