Breaking News

गोरखपुर के सचिन ने सोनू सूद के लिए “सोनू भैया घरे भेजले” गीत गाया

गोरखपुर। चौरी चौरा शहीद नगर निवासी और काशी हिन्दू विश्विद्यालय (BHU) के पूर्व छात्र सचिन गौरी वर्मा ने बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर और कोरोना काल में मजदूरों, विद्यार्थियों, बेसहारो के मसीहा बने सोनू सूद के लिए गाना लिखा और गाया भी है।

https://youtu.be/zrP_LSmtfSU

इस गाने को सचिन ने ट्विटर पर सोनू सूद को ट्वीट भी किया है। 2 घंटे के बाद सोनू सूद ने वह गाना सुनकर रिट्वीट कर दिया और यह काफी फेमस हुआ है। सचिन ने यह स्टूडियो में गाया है और यह गाना आज रिलीज हो रहा है।

इस गाने के एलबम का नाम है, “सोनू भईया घरे भेजले।” सोनू भईया घरे गइले गाने की रिकॉर्डिंग सरदार नगर के शुभम निषाद ने की है एवं सहयोग की भूमिका आर.के. राहुल ने निभाई है।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

लंबे इंतजार के बाद ओटीटी पर आई ‘तंगलान’, जानें कहां देख सकेंगे विक्रम की यह फिल्म

विक्रम की फिल्म ‘तंगलान’ इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी। बॉक्स ...