लखनऊ-राजधानी के माल थानाक्षेत्र में दो जगह पर अलग-अलग सडक़ हादसे में चार लोग घायल
हो गए। घायलों को इलाज के लिए माल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां पर घायल 5 वर्षीय बच्ची की हालत नाजुक
देखते हुये डाक्टरों ने ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार माल इलाके के नरायनपुर गांव के पास सुबह 8 बजे सवारियों से खचाखच भरी टाटा मैजिक सवारी गाड़ी यूपी 35 टी 0207 दुबग्गा जा रही थी। उधर माल की तरफ आ रही अल्टो यूपी 32 डीजे 5152 जैसे ही नरायनपुर मोड़ के पास पहुंची। उसी समय आमने-सामने भिडन्त हो गई। मैजिक चालकरनीपारा गांव निवासी मुन्ना (33)चुकन्डिया गांव निवासी छत्रपाल(27)व चुकन्डिया गांव निवासी मनोज(25)बुरी तरह घायल हो गये। जबकि अन्य सवारियों को हल्की खरोचें आयी। जिन्हें मौके पर पहुंचकर माल पुलिस
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र माल भेजा। जहांं पर घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं जगदीशपुर गांव निवासी मुनेश्वर की 5 वर्षीय पुत्री प्रियन्का लगभग 12 बजे नाई की दुकान पर बाल कटाने जा रही थी। उधर से तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात टाटा मैजिक की जोरदार टक्कर से बुरी तरह घायल हो गयी। ग्रामीणों की मदद से प्रियन्का को माल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां डाक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुये ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया। जबकि अज्ञात मैजिक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गये।