Breaking News

बांकेगंज-मैलानी खण्ड पर 29 अगस्त को किया जाएगा नई विद्युतकर्षण लाइन का संरक्षा निरीक्षण

लखनऊ। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु 29 अगस्त को पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के बांकेगंज-मैलानी खण्ड पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर, पूर्वोत्तर रेलवे ए.के. शुक्ला द्वारा 25,000 वोल्ट ए.सी नई विद्युतकर्षण लाइन का संरक्षा निरीक्षण किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्यालय के संबंधित प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं मण्डल के अधिकारी उपस्थित रहेगे।

प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर द्वारा बांकेगंज-मैलानी स्टेशनों के मध्य आने वाले कर्व, पॉइंट्स एवं क्रॉसिंग्स, रेलवे लाइन फिटिंग्स, सिग्नल, समपार फाटक तथा पैनल रूम, रिले रूम आदि का निरीक्षण किया जायेगा। निरीक्षण के पश्चात प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर, द्वारा उक्त स्टेशनों के मध्य विद्युत लोकोमोटिव से चालित स्पेशल रेल द्वारा स्पीड ट्रायल भी किया जायेगा।

सभी क्षेत्रीय जनता एवं विशेषकर रेलवे लाइन के समीपवर्ती इलाकों में रहने वाले निवासियों को सचेत किया गया है कि निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान वह रेलवे लाइन पर गाड़ियों के संचालन के प्रति सतर्कता बरतें तथा अपने मवेशियों को रेलवे लाइन के आस पास खुले में न छोड़ें।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...