Breaking News

Oppo Pad 2 टैबलेट की बिक्री शुरू, जानिए कीमत और फीचर

प्पो ने इस हफ्ते की शुरुआत में चीन में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Find X6 सीरीज और Oppo Pad 2 टैबलेट को लॉन्च किया था। जहां फाइंड एक्स6 सीरीज स्मार्टफोन घरेलू बाजार में पहले से ही खरीदने के लिए उपलब्ध है, वहीं ओप्पो ने अब Oppo Pad 2 टैबलेट को भी बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया है।

सड़क के रास्ते गुजरात से UP लाए जा सकते हैं अतीक अहमद, जाने पूरी खबर

ओप्पो पैड 2 में 7:5 आस्पेक्ट रेशियो, डॉल्बी विजन सपोर्ट और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 11.61 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। 2800×2000 पिक्सेल के रिजॉल्यूशन, 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 10-बिट कलर्स के साथ, यह टैबलेट देखने का एक शानदार एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इसमें प्रभावशाली 88% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो भी है।

Oppo Pad 2 टैबलेट

प्रीमियम एल्युमिनियम से तैयार, ओप्पो पैड 2 में रियर-सेंटर्ड 13-मेगापिक्सेल कैमरा है जो 30fps पर 4K वीडियो शूट कर सकता है और 8-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है जो 30fps पर 1080p वीडियो कैप्चर कर सकता है। टैबलेट मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 चिपसेट से लैस है और 12GB तक LPDDR5 और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज ऑफर करता है।

टैबलेट की शुरुआती कीमत लगभग 36 हजार रुपये है, लेकिन पहली सेल के दौरान कंपनी इस पर लगभग 1200 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। यह JD.com पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। चीन के बाहर के ग्राहक Giztop से टैबलेट ले सकते हैं।

Oppo Pad 2 टैबलेट की कीमत
8GB+256GB: लगभग 36 हजार रुपये
12GB+256GB: लगभग 41 हजार रुपये
12GB+512GB: लगभग 48 हजार रुपये

About News Room lko

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...