सलमान खान बिग बॉस 18 के होस्ट के तौर पर शो के प्रतियोगियों को अकसर ही मुश्किल टास्क देते हैं। वक्त-वक्त पर उनकी क्लास भी लेते हैं। हाल ही में सलमान खान ने बुल राइडिंग वाला टास्क प्रतियोगियों को दिया। जिस बुल पर बैठकर कई प्रतियोगियों ने वो बात भी स्वीकार कर ली, जिसे वह अब तक मानने को राजी ना थे। यह बात ईशा सिंह पर ज्यादा लागू होती है।
बड़े मियां छोटे मियां स्टाइल में दिखे अक्षय और वीर पहाड़िया, कुछ ही देर में आएगा फुल ट्रेलर
टास्क में लिया ईशा ने शालीन का नाम
कलर्स टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो अपलोड हुआ है, जिसमें सलमान ‘बिग बॉस 18’ के प्रतियोगियों को बुल राइड टास्क करने को कह रहे हैं। बुल जब तक रोका ना जाए या प्रतियोगी खुद उससे गिर ना जाए तब, तक उसे राइड करना है। साथ ही बीच-बीच में बुल राइड टास्क की स्पीड भी बढ़ा दी जाएगी।
ईशा सिंह ने सबसे पहले यह टास्क किया। जब बुल राइड टास्क कर रही थीं तो सलमान ने सवाल किया कि क्या ईशा का स्वभाव शालीन है? तो ईशा ने मना कर दिया। फिर बुल राइड की स्पीड बढ़ा दी गई। ऐसे में ईशा ने स्वीकार कर लिया कि हां, उनका स्वभाव शालीन है। इस पर सभी प्रतियोगी हंसने लगे।
ईशा- शालीन भनोट के अफेयर की खबरें
शालीन या शालीन भनोट का नाम बिग बॉस 18 में लिए जाने की वजह ये हैं कि ईशा और उनके रिलेशनशिप में होने की खबरें आ रही हैं। इस बात को अब तक ईशा ने छिपाकर रखा था। ऐसे में सलमान ने कहीं ना कहीं टास्क के जरिए ईशा से यह बात स्वीकार करवा ली कि उनका कोई ना कोई कनेक्शन तो शालीन से है।
शो में अविनाश के नजदीक
एक तरफ तो ईशा और शालीन भनोट के रिलेशनशिप में होने की बात सामने आ रही है। वहीं बिग बॉस 18 में वह एक दूसरे प्रतियोगी अविनाश के साथ नजदीकियां बढ़ाती हुई दिखीं। अब सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि ईशा और अविनाश ने शो में बने रहने के लिए लव एंगल प्लान किया था।