Breaking News

कटरीना कैफ के सामने विकी कौशल के लिए सलमान खान बोले- ‘लंबा चौड़ा है, बहुत मारेगा..’

दिवाली पर रिलीज हुई फिल्म टाइगर 3 ने 6 दिनों में 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म का प्रमोशन अब भी जारी है और ऐसे में बीती शाम सलमान खान, इमरान हाशमी और कटरीना कैफ बीती शाम मुंबई के बीकेसी स्थित मेसन पीवीआर (जियो वर्ल्ड ड्राइव) में पहुंचे।

इस दौरान सलमान, इमरान और कटरीना फैन्स से रूबरू हुए और खूब मस्ती मजाक हुआ। ऐसे में एक सवाल पर कटरीना के सामने ही विकी कौशल के बारे में सलमान खान ने रिएक्ट किया।

क्या है सलमान खान का वीडियो
दरअसल बीती शाम इवेंट के दौरान एक फैन बुके (गुलदस्ता) के साथ दिखा। ऐसे में सलमान ने उससे पूछा तो वो बोला कि आपके लिए है। इस पर सलमान कहते हैं कि बुके लड़का, लड़की के लिए … या फिर लड़की लड़के लिए लाता है। सलमान कहते हैं कि ये कटरीना के लिए लाया है। इसके बाद सलमान खान, कटरीना कैफ के पति व एक्टर विकी कौशल के बारे में कहते हैं- ‘लेकिन… बहुत लंबा चौड़ा है, बहुत मारेगा तेरे को।’ इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग हूटिंग करने लगते हैं और एक फैन जोर से कहती है- ‘सलमान जी एक स्माइल तो दे दो’। इसके बाद सलमान मुस्कुरा देते हैं।

About News Desk (P)

Check Also

मल्लिका शेरावत ने ‘बिग बॉस 18’ में किया सलमान खान के गाल पर किस, बोलीं- ‘आप मेरी आंखों में…’

टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ को प्रशंसक काफी पसंद करते हैं। इस शो में ...