लखनऊ. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जहाँ पीएम मोदी राजधानी वासियों के साथ योग करेंगे तो वही दूसरी ओर सपा ने योग दिवस के मौके पर साईकल चलने का निर्णय किया है।सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर इस अभियान को चलाने का फैसला किया है, जो पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करेगा।। वहीं इस कार्यक्रम में सुविधानुसार योग व्यायाम करने के भी निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक जिले में इस अभियान के तहत सभी कार्यकर्ताओं को साईकल चलाने के निर्देश दिए गए हैं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पिछले तीन सालों से लगातार 21 जून को मनाया जाता है। इस बार विश्व योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रम के लिए लखनऊ में तैयारियां जोरों पर हैं क्योंकि इस कार्यक्रम के प्रदेश के मुख्यमंत्री के अतरिक्त देश के प्रधानमंत्री भी राजधानी वासियों के साथ योग करेंगे। लखनऊ में होने वाले इस कार्यक्रम में एक साथ लगभग 50 हजार लोग योग करेंगे।
Tags 21 june yoga day Akhilesh Yadav cm yogi Ex cm akhilesh yadav International Yoga Day narendra damodar modi PM narendra modi Prime Minister Narendra Modi samajwadi party samajwadi party will run bicycle samajwadi party will run bicycle on Yoga Day Yoga day Yogi adityanath
Check Also
इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...