Breaking News

Samsung Galaxy A10s हुआ लॉन्च, इसमें हैं दो रियर कैमरे और कई शानदार फीचर्स

सैमसंग ने भारत में Samsung Galaxy A10s लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए10 का अपग्रेड है। इस फोन की खासियत की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन की कीमत की बात करें तो यह 9,499 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 2 जीबी रैम/ 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का है। फोन के 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,499 रुपये है। Samsung ने बताया है कि गैलेक्सी ए10एस की बिक्री बुधवार यानी 28 अगस्त से शुरू होगी।

Samsung Galaxy A10s के स्पेसिफिकेशन-

– सैमसंग गैलेक्सी ए10एस एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित वन यूआई पर काम करता है।
– फोन में 6.2 इंच का एचडी+ (720×1520 पिक्सल) इनफिनिटी वी डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।
– सैमसंग के इस फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
– फोन में 2 जीबी/3 जीबी रैम दी गई है।
– कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
– सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।
– गैलेक्सी ए10एस की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट इस्तेमाल किया जा सकेगा।
– कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस/ ए-जीपीएस शामिल हैं। फोन के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।
– फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है।

About Samar Saleel

Check Also

खासी मशक्कत से तीन हफ्ते बाद पकड़ में आया मगरमच्छ, बेतवा व यमुना नदी के संगम में छोड़ा जाएगा

हमीरपुर जिले में सुमेरपुर विकासखंड के पौथिया गांव में तीन सप्ताह से भय का कारण बने ...