लखनऊ- राजधानी के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत मधुवन नगर मोहल्ले से एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गयी परिजनों की तहरीर शनिवार मुकद्दमा पंजीकृत कर पुलिस जांच में जुटी हुई है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे सेवानिवृत्त नजर मुहम्मद अपने परिवार संग मधुवन नगर के मकान संख्या 551क/ 90 में रहते है | गुरूवार देर शाम उनकी 25 वर्षीय बेटी रूबी फिरदौस बिना बताये घर से निकली और लौट कर नहीं आयी, काफी देर फिरदौस को घर पर न देख परिजनों ने रूबी की तलाश शुरू की और अपने रिस्तेदारो के यहाँ तलाशा बेटी को न मिलता देख शनिवार सुबह परिजनों ने स्थानीय थाना कृष्णानगर जाकर बेटी की गुसूदगी की लिखित तहरीर दी | पीड़ित की तहरीर पर मुकद्दमा पंजीकृत कर पुलिस युवती की तलाश में जुटी है |
