Breaking News

संजय वर्मा “दृष्टि” को संस्मरण लेखन में सम्मान

मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्धारा हिन्दी महोत्सव 2022 के अंतर्गत 17 सितंबर को आयोजित संस्मरण लेखन प्रतियोगिता में सम्मिलित प्रतिभागी संजय वर्मा “दृष्टि” मनावर जिला धार मप्र को संस्मरण लेखन में सराहनीय सम्मान पत्र डॉ. अर्पण जैन अविचल राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रदान किया गया।
ये हिंदी महोत्सव एक माह तक आयोजित होगा। देश विदेश से इस प्रतियोगिता में 19 रचनाकारों को पुरस्कृत किया गया। हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत हिंदी महोत्सव 30 तारीख तक मनाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि संजय वर्मा “दॄष्टि” की रचनाएं राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पिछले 46 वर्षो से निरन्तर प्रकाशित होती आ रही है। अभी तक इन्हें 246 सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। संजय वर्मा का नाम वर्ल्डस बुक ऑफ रिकार्ड में भी दर्ज है।

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow University: 64 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेट्स और प्रशिक्षकों को मिला  CO एवं GC प्रशंसा पत्र 

लखनऊ। 64 यूपी बटालियन एनसीसी, (64 UP Battalion NCC) लखनऊ विश्वविद्यालय के लिए यह अत्यंत ...