Breaking News

दिनकरपुर झौलउवा में हुआ पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया आजीवन नशामुक्त रहने का संकल्प

बीकेटी/लखनऊ। नशामुक्त समाज आंदोलन ‘अभियान कौशल का’ के तहत सोमवार को विकास खण्ड बख़्शी का तालाब की ग्राम पंचायत चन्दाकोडर के अम्बेडकर पार्क और नए खेल मैदान में 550 पौधे रोपे गए। साथ ही, ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभाव बताकर उन्हें आजीवन नशामुक्त रहने का संकल्प कराया गया।

दिनकरपुर झौलउवा में हुआ पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया आजीवन नशामुक्त रहने का संकल्प

गौरतलब हो कि नशामुक्त समाज आंदोलन ‘अभियान कौशल का’ के तहत बख़्शी का तालाब ब्लॉक की विभिन्न ग्राम पंचायतों में फलदार व छायादार पौधे रोपे जा रहे हैं। पौधारोपण के साथ ग्रामीणों को आजीवन नशामुक्त रहने का संकल्प कराया जा रहा है।

👉रेलवे यात्रियों के लिए उपलब्ध कराएगा स्वच्छ और पौष्टिक “इकोनॉमी भोजन” 

नशामुक्त समाज आंदोलन के प्रान्तीय संयोजक अनिल कुमार अग्रवाल एवं सह-संयोजक नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान के नेतृत्व में 11 हजार पौधे रोपने का संकल्प लिया गया है। विगत दो जुलाई से 23 जुलाई, 2023 तक 19 ग्राम पंचायतों में करीब छह हजार पौधे रोपे जा चुके हैं।

दिनकरपुर झौलउवा में हुआ पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया आजीवन नशामुक्त रहने का संकल्प

इसी कड़ी में आज ग्राम पंचायत चंडाकोडर के मजरा दिनकरपुर झलाउवा में अमरूद, इमली, पीपल, बरगद, नीम, सागौन, नींबू, आम, सिघड़ी व शीशम आदि पौधे रोपे गए। पौधारोपण के बाद आंदोलन के यूपी सह-संयोजक नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान ने सबको जीवन पर्यन्त नशामुक्त रहने का संकल्प कराया। वहीं, कई ग्रामीणों ने मौके पर ही अपने नशे को तिलांजलि दे दी।

दिनकरपुर झौलउवा में हुआ पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया आजीवन नशामुक्त रहने का संकल्प

इस मौके पर नगर पंचायत बीकेटी के चेयरमैन गनेश रावत व ग्राम प्रधान शिव कुमार रावत “गांधी” ने ग्राम पंचायतों में पौधारोपण और नशामुक्त संकल्प सभा कराने के लिए नशामुक्त समाज आंदोलन ‘अभियान कौशल का’ और आरआर ग्रुप को धन्यवाद ज्ञापित किया।

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...