Breaking News

सारा अली खान ने शेयर किया अपने बचपन का सीक्रेट, जब मम्मी-पापा को लेकर सोचती थी ऐसी गंदी बाते

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. माता-पिता सैफ अली खान  और अमृता सिंह  का तलाक हो या अपने बचपन से जुड़ी बातें, वो हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं.

सारा ने बताया कि सैफ की ‘ओमकारा’ को देखने के बाद उन्हें लगता था कि उनके पिता गाली देते हैं और मां अमृता सिंह की फिल्म ‘कलयुग’  को देखकर उन्हें लगा कि वो एक पॉर्न साइट चलाती हैं.

सारा अली खान ने एक इंटरव्यू में कहा, “मुझे याद है बचपन में जब मैंने ओमकारा और कलयुग फिल्म देखी तो मुझे लगा कि मेरे माता-पिता कितने बुरे इंसान हैं.” उन्होने कहा, “मैं इस बात से काफी परेशान हो गई थी, मुझे लगता था कि मेरे पिता गालियां देते हैं और मां एक पॉर्न साइट चलाती हैं.

सारा का कहना है कि वो मम्मा गर्ल रही हैं मैं हमेशा चीजों को और बेहतर जानने की कोशिश करती रहती हूं और ये सब मैंने किसी ट्यूटर, घर या जिम ट्रेनर से नहीं सीखा हैं, मैं ऐसी इंसान हूं तो पांच पुशअप और करना चाहती हूं.

About News Room lko

Check Also

अक्षय कुमार और परेश रावल ने अपनी 21वीं फिल्म सरफिरा के साथ पूरी की गोल्डन पार्टनरशिप

सरफिरा का एनर्जेटिक ट्रेलर इस हफ्ते सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रहा है। ...