लखनऊ। सरल केयर फाउंडेशन द्वारा लखनऊ के मेयर संयुक्ता भाटिया के आह्वान पर 21 अप्रैल की सुबह अपनी गली सड़क पर आने वाले सफाई कर्मचारियों का उत्साह बढ़ाने के लिए इन कर्मयोगी “स्वच्छता दूत” को पुष्प गुच्छ देकर उनका उत्साह बढ़ाने को अपने ग्रुप के लोगो से सहयोग देने को कहा गया। जिसके फलस्वरूप ग्रुप के मेंबरों ने अपने अपने घरों में सफाई कर्मचारियों का स्वगात किया।
सरल केयर फाउंडेशन की प्रेसिडेंट रीता सिंह ने कहा कि 22 मार्च 2020 से लोक डाउन को सफल बनाने और लोगो को अपने घरों में सुरक्षित रखने का संदेश देने और उनको घरो में व्यस्त रखने के लिए ऑन लाइन एक्टिविटी का आयोजन रोज किया जाता है। जिंसमे शिक्षा, मनोरंजन, फैशन जैसे तमाम तरह के आयोजन किये जाते है
सरल केयर ऑन लाइन एक्टिविटी में स्वच्छता दूतों के सम्मान में जिन लोगो ने अपने घरों के बाहर सफाई कर्मचारियों का अभिवादन किया उनमें शर्मिला सिंह, रूपाली श्रीवास्तव, पुनिता भटनागर, रीता सिंह, रेनू अग्रवाल,डाक्टर मृणालिनी शाही और पारुल कपूर प्रमुख थी।