Breaking News

School चलो अभियान रैली का आयोजन

शिक्षा की अलख जगाते हुए गरीब बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए प्राथमिक School फिरोजाबाद के मिलावली में स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन किया गया। रैली का मुख्य उद्देश्य शिक्षा से दूर उन गरीब बच्चों को शिक्षा से जोड़ना है। जिससे दूर दराज के गरीब बच्चे भी प्राथमिक शिक्षा के प्रति जागरूक हो सके।

School, शिक्षकों ने अभियान के दौरान अभिभावकों को शिक्षा के प्रति किया जागरूक

रैली के माध्यम से शिक्षकों ने अभिभावकों से मुलाकात करते हुए उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक किया। इसके साथ शिक्षकों ने 6 साल के बच्चों

rally-student

को स्कूल भेजकर उन्हें आनिवार्य शिक्षा की उपयोगिता के बारे में भी परिचित कराया। रैली में सहायक अध्यापक भगवान सिंह, आशीष पोरवाल, शिक्षामित्र रेखा यादव, रीनायादव, अनिल बघेल, और बीटीसी प्रशिक्षुओं में रेशू पोरवाल, अलका, शैलेंद्र अशमनी, विनय आदि ने हिस्सा लेते हुए गांव का ​भ्रमण किया। बच्चों ने प्रमुखता से रैली में प्रतिभाग किया।

रिपोर्ट-फरमान बबलू

About Samar Saleel

Check Also

अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार

कोटद्वार:  एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले ...