Breaking News

कादीपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एसडीएम ने बच्चों के साथ निकाली जागरूकता रैली 

सुलतानपुर। कादीपुर तहसील मुख्यालय पर आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नेशनल इण्टर कालेज एवं राजकीय बालिका इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता रैली निकाल कादीपुर नगर के पटेल चौक तक लोगों को मतदान को लेकर जागरूक किया।

महिलाओं में 31 फीसदी अधिक होता है लॉन्ग कोविड का खतरा, कई अंगों को नुकसान का खतरा

कादीपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एसडीएम ने बच्चों के साथ निकाली जागरूकता रैली 

इस अवसर पर कादीपुर उपजिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक विनय गौतम, खण्ड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्र‌‌‌ सहित अनेक अधिकारियों ने मतदाता शपथ दिलाई।

उपजिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी ने शपथ में कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति ,समुदाय, भाषा अथवा किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

कादीपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एसडीएम ने बच्चों के साथ निकाली जागरूकता रैली 

इस अवसर पर नेशनल इण्टर कालेज कादीपुर के प्रवक्ता अजय बहादुर सिंह, प्रमोद कुमार, राजकीय कन्या इंटर कालेज के प्रधानाचार्य दिवाकर वर्मा, बृजभान शुक्ल, शिवप्रसाद सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-श्याम चन्द्र श्रीवास्तव

About Samar Saleel

Check Also

महाकुंभ के कारण अयोध्या में उमड़ा जनसैलाब, भारी संख्या में दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालु

अयोध्या:  महाकुंभ 2025 में आ रहे श्रद्धालुओं के कारण अयोध्या में भी भीड़ बढ़ती जा ...