Breaking News

महिलाओं में 31 फीसदी अधिक होता है लॉन्ग कोविड का खतरा, कई अंगों को नुकसान का खतरा

नई दिल्ली। महिलाओं में पुरुषों की तुलना में लॉन्ग कोविड होने का खतरा 31 फीसदी अधिक होता है। इससे 40 से 55 वर्ष की आयु की महिलाएं सबसे अधिक प्रभावित होती हैं। लॉन्ग कोविड एक ऐसी स्थिति है, जिसमें कोविड-19 के शिकार मरीज बीमारी से उबरने के हफ्तों, महीनों या वर्षों बाद भी उससे जुड़े लक्षणों को अनुभव करते हैं। इतना ही नहीं महामारी से उबरने के वर्षों बाद भी यह समस्या मस्तिष्क, फेफड़ों और गुर्दे जैसे कई अंगों को नुकसान पहुंचा सकती है।

आर्थिक सेहत में यूपी-एमपी, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना अग्रणी; पंजाब-आंध्र पिछडे़

महिलाओं में 31 फीसदी अधिक होता है लॉन्ग कोविड का खतरा, कई अंगों को नुकसान का खतरा

यह बात सैन एंटोनियो में टेक्सास विवि के स्वास्थ्य विज्ञान केंद्र से जुड़े शोधकर्ताओं के ताजा अध्ययन से पता चली है। इसके नतीजे जर्नल ऑफ द अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन (जेएएमए) नेटवर्क ओपन में प्रकाशित हुए हैं।

इस तरह किया अध्ययन

अध्ययन में 12,276 लोगों पर नजर रखी गई। इसमें पाया गया कि नस्ल, जातीयता, कोविड के विभिन्न प्रकार, संक्रमण की गंभीरता और सामाजिक कारकों पर विचार करने के बाद भी महिलाओं में पुरुषों की तुलना में लॉन्ग कोविड का जोखिम 31 फीसदी अधिक था। शोधकर्ताओं के अनुसार आमतौर पर कई पोस्ट-वायरल और ऑटोइम्यून समस्याएं महिलाओं में अधिक आम होती हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि क्या यह लॉन्ग कोविड के मामले में विशेषकर विभिन्न समूहों में भी लागू होती हैं।

जयपुर में होगा 25वां आईफा अवॉर्ड्स, शाहरुख खान और कार्तिक आर्यन करेंगे होस्ट

About News Desk (P)

Check Also

पार्सल वैन से टकराने के बाद ट्रेन के दो खाली डिब्बे पटरी से उतरे, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

कोलकाता:  पश्चिम बंगाल में हावड़ा के पद्मपुकुर रेलवे स्टेशन के पास रविवार को एक पार्सल ...