Breaking News

बिधूना के ब्राइट माइंड स्कूल में मनाया गया 9वां स्थापना दिवस, एसडीएम रहीं मौजूद

बिधूना। कस्बा के भरथना रोड़ पर स्थित ब्राइट माइंड स्कूल का 9वां स्थानापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक व देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी लवगीत कौर ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।

ब्राइट माइंड स्कूल

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उपजिलाधिकारी लवगीत कौर ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। बोली सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेलकूद से बच्चों की छिपी प्रतिभा में निखार आता है। साथ ही उनका मानसिक व शारीरिक विकास भी होता है।

दवाब बनाने के लिए विवाहिता के साथ मारपीट, पति समेत चार पर मुकदमा दर्ज, न्यायालय में चल रहा मुकदमा

ब्राइट माइंड स्कूल

इस मौके पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सरस्वती वंदना, गणेश वंदना के बाद रानी लक्ष्मीबाई के युद्ध कौशल समेत अन्य देशभक्ति से संबंधित कई नाटकों पर प्रस्तुति दी। साथ ही राष्ट्र भक्ति गीतों पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इससे पूर्व स्कूल के प्रबंधक अनिल कुमार सिंह व प्रधानाचार्य दीपिका सिंह चौहान व प्रियंका सिंह ने उपजिलाधिकारी के स्कूल पहुंचने पर प्रतीक चिन्ह आदि भेंटकर उनका स्वागत व सम्मान किया।

ब्राइट माइंड स्कूल

इस मौके पर श्रृद्धा चौहान, उज्जवल छाबरा, ओमकांत, विशाल अवस्थी, रिया अवस्थी, वैष्णवी पोरवाल, दीपक पाण्डेय, विशाल सेंगर, कशिश गुप्ता, मोहिनी चौहान, कल्पना सेंगर, शिवा, नेहा सक्सेना, कमल शर्मा व निशांत शर्मा समेत स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

सरकारी दुकानों से प्लास्टिक के चावल मिलने का आरोप, डीएसओ ने कहा पोषण युक्त फोर्टिफाइड चावल है

ब्राइट माइंड स्कूल

रिपोर्ट – सन्दीप राठौर चुनमुन

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...