Breaking News

जापान जायेगा सीएमएस का 12 सदस्यीय छात्र दल

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) का 12 सदस्यीय छात्र दल ‘सकूरा साइन्स एक्सचेंज प्रोग्राम’ में प्रतिभाग हेतु जापान रवाना हो रहा है, जिसमें 11 छात्र व 1 शिक्षिका शामिल हैं। यह साइन्स एक्सचेंज प्रोग्राम जापान साइन्स एण्ड टेक्नोलॉजी एजेन्सी (जे.एस.टी.) द्वारा 6 से 12 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विश्व के लगभग 30 देशों के छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं।

इस शैक्षिक यात्रा के दौरान सीएमएस छात्र जापान के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों एवं रिसर्च इन्स्टीट्यूट का भ्रमण करेंगे एवं इस दौरान एडवांस साइन्स एवं टेक्नोलॉजी पर विशेषज्ञों का व्याख्यान एवं मार्गदर्शन प्राप्त करने साथ ही प्रायोगिक परीक्षण भी प्राप्त करेंगे। छात्रों की जापान यात्रा का सम्पूर्ण खर्च आयोजकों द्वारा वहन किया जायेगा।

हरिओम शर्मा ने बताया कि जापान रवाना होने छात्र दल का नेतृत्व विद्यालय की शिक्षिका त्रिगुणा सिंह करेंगी जबकि छात्र सदस्यों में शशांक रंजन, अनुराग सिंह, यश नेहरा, अथर्व मोहन, शिवेन्द्र प्रताप सिंह, समर्थ रघुवंशी, अवी मिश्रा, शुभ शुक्ला, शिवांश मौर्या, मानस सक्सेना एवं ऐशान श्रीवास्तव शामिल हैं।

इस साइन्स प्रोग्राम का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक प्रतिभा तथा दक्षता विकसित करना है। यह शैक्षिक यात्रा युवा पीढ़ी में विज्ञान विषय में रुचि विकसित करने तथा उभरती हुई वैज्ञानिक प्रतिभाओं को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के अनुरूप प्रतिभा विकास में विशेष सहायक होगी।

इसके अलावा विभिन्न संस्कृतियों एवं सभ्यताओं का एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर समागम भी इसका एक प्रमुख उद्देश्य है जिसके माध्यम से विभिन्न देशों के छात्र एक-दूसरे के रहन-सहन, भाषा तथा ज्ञान-विज्ञान से रूबरू होंगे।

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस अशरफाबाद कैम्पस द्वारा ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अशरफाबाद कैम्पस द्वारा विद्यालय प्रांगण में आयोजित ‘ओपेन डे एवं पैरेन्ट्स ओरिएन्टेशन ...