Breaking News

महंगाई का जोखिम देखते हुए बढ़ी सोने-चांदी की मांग, यहाँ चेक करें नया रेट

अगर आप भी सोना या फिर सोने के गहने खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए जरूरी और अच्छी खबर है। महंगाई दर में उछाल के साथ फेडरल रिजर्व आने वाले समय में दरों में तेज बढ़ोतरी कर सकता है.

इससे डॉलर और ट्रेजरी यील्ड में बढ़त देखने को मिली है पिछले कई दिनों से सोने की कीमत में लगातार उतार-चढ़ाव के बीच इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में कमी दर्ज की गई।

बुधवार को सोने के दाम में 78 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से नरमी दर्ज की गई जबकि चांदी की कीमत में करीब 23 प्रति किलो की दर से सस्ती हुई। इस गिरावट के बाद सोना 51000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी करीब 57000 रुपये प्रति किलो के नीचे बिक रही है। विदेशी बाजारों में सोने का स्पॉट मार्केट में भाव भारतीय समय के अनुसार आज सुबह 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,728.39 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.  यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,726.60 डॉलर प्रति औंस पर था.

24 कैरेट वाला सोना 78 रुपये सस्ता होकर 50800 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 77 रुपये सस्ता होकर 50597 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 71 रुपये सस्ता होकर 46533 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 59 रुपये सस्ता होकर 38100 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 46 रुपये सस्ता होकर 29718 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। स्पॉट सिल्वर 0.4 प्रतिशत गिरकर 19.11 डॉलर प्रति औंस पर, प्लेटिनम 0.8 प्रतिशत गिरकर 847 डॉलर प्रति औंस और पेलेडियम 0.5 प्रतिशत गिरकर 1964.74 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.

 

About News Room lko

Check Also

कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ कार्रवाई, ऑनलाइन तरीके से नए ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक

बैंकिंग क्षेत्र के नियामक भारतीय रिजर्व बैंक ने कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई ...