Breaking News

स्व.चौधरी अजीत सिंह की जयंती मनाई गई

कुशीनगर, (मुन्ना राय)। तहसील क्षेत्र के ग्राम मधुरिया में राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजीत सिंह (late Chaudhary Ajit Singh) की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पार्चन कर नमन किया गया। जयंती कार्यक्रम (Birth Anniversary) में रालोद के प्रदेश सचिव सिया शरण पाण्डेय (Siya Sharan Pandey) ने कहा कि चौधरी अजीत सिंह किसानों, मजदूरों के सच्चे हिमायती थे और उनके हक के लिए आजीवन संघर्ष किया।

प्रदेश सचिव सिया शरण पाण्डेय ने कहा कि चौधरी अजित सिंह ने ने राष्ट्र के विकास के साथ ही आमजन को न्याय दिलाने का प्रेरक कार्य किया। उनके संकल्पों को आगे बढ़ाने का संकल्प ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रालोद जिलाध्यक्ष विनोद प्रताप कुंवर ने कहा कि चौधरी अजीत सिंह के सपनों को हम सब मिल जुलकर साकार करें।

इस दौरान प्रभुदत्त पाण्डेय, पुष्कर चौरसिया, जयप्रकाश सिंह, राजकुमार गोंड, सत्यनारायण राजभर, सुभाष राजभर, बागमती देवी, रीता देवी, फतीमा, सचिन आदि मौजूद रहे। जयंती कार्यक्रम का संचालन अरविंद सिंह ने किया।

1984 सिख विरोधी दंगे : सज्जन कुमार दोषी करार, 18 फरवरी को सुनाएगी सजा

About reporter

Check Also

माघी पूर्णिमा पर उत्तर रेलवे ने किया प्रयाग एवं फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर कुशल यात्री प्रबंध

लखनऊ। महाकुंभ-2025 के अंतर्गत महत्वपूर्ण पर्व दिवसों पर किये जाने वाले स्नानों के तहत आज  ...