Breaking News

शार्प ने किया एयर प्यूरीफायर, सेमी-ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर की नई सीरीज लॉन्च

लखनऊ। शार्प कॉर्पोरेशन (Sharp Corporation) जापान की कंपनी शार्प बिजनेस सिस्टम्स (इंडिया) ने भारत में एयर प्यूरीफायर, सेमी-ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर की नई सीरीज लॉन्च किया है। कंपनी ने एयर प्यूरीफायर की एडवांस्ड प्योरफिट सीरीज लॉन्च की है जिसमें प्योरफिट एफएक्स-एस120, प्योरफिट एफपी-एस42एम-एल और प्योरफिट एफपी-एस40एम-टी/डब्ल्यू शामिल हैं।

उदयनिधि स्टालिन ने बॉलीवुड पर साधा निशाना, कहा- क्षेत्रीय सिनेमा पर हावी हो रहीं हिंदी फिल्में

ये एयर प्यूरीफायर दिखने में तो खूबसूरत हैं, साथ ही बेहतरीन फिल्टरेशन टेक्नोलॉजी से युक्त हैं। ये प्यूरीफायर न केवल हवा की गुणवत्ता की सुधार करते हैं बल्कि हानिकारक प्रदूषकों से सुरक्षा भी करते हैं। इनमें प्लाज्माक्लस्टर टेक्नोलॉजी होती है जो हवा में मौजूद प्रदूषक तत्व, एलर्जी फैलाने वाले कण और गंध के प्रभाव को खत्म कर देती है और हवा को शुद्ध बनाती है। इनमें मौजूद कोंडा एयरफ्लो तकनीक कमरे के हर कोने में हवा का एकजैसा वितरण करती है ताकि कमरे में एक समान एक्यूआई लेवल मिले।

शार्प ने किया एयर प्यूरीफायर, सेमी-ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर की नई सीरीज लॉन्च

एफएक्स-एस120 इलेक्ट्रोस्टेटिक हेपा फिल्टर के साथ आता है जो 0.02 माइक्रोन जितने छोटे कणों को 99% तक पकड़ लेता है। इसमें एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर भी है जो घर की गंध को शोषित कर लेता है। एफएक्स-एस120 और एफपी-एस42एम-एल एयर प्यूरीफायर में एएलओटी की विशेषता है जिसके जरिये दूर से ही इन्हें मोबाइल से नियंत्रित किया जा सकता है। इनमें स्मार्ट सेंसर होते हैं जो हवा की गुणवत्ता, नमी, लाइट और तापमान पर नजर रखते हैं। इनमें छह ऑपरेशनल मोड होते हैं और ज्यादा अच्छी नींद के लिये घंटों तक शांत मोड में काम करते हैं। एफएक्स-एस120 की शुरुआती कीमत 51,999/- रुपये है वहीं एफपी-एस42एम-एल और प्योरफिट एफपी-एस40एम-टी/डब्ल्यू क्रमश: 24,990/- रुपये और 19,990/- रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।

सेमी-ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीनों की प्योरवेव सीरीज

इसके अलावा ‘मेक इन इंडिया’ के तहत शार्प ने सेमी-ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीनों की प्योरवेव सीरीज लॉन्च किया है जिसमें प्योरवेव, प्योरवेव प्लस और प्योरवेव अल्ट्रा शामिल है। इस सीरीज में जापान की 7 शील्ड टेक्नोंलॉजी है जो मजबूती देती है वहीं गहरी सफाई के लिए क्वाड्रोनिक पल्सेटर्स, कठिन दागों का खत्म करने हाइड्रोब्लास्ट तकनीक और अच्छी तर से ड्रॉय के लिए वेव ड्राई रिंग तकनीक शामिल है। इन्हें टफन्ड ग्लास, सॉफ्ट-क्लोज लिड और हाइड्रो शील्ड पैनल के साथ डिज़ाइन किया गया है, जो मशीन को सुरक्षित और आकर्षक बनाती है। सेमी-ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन श्रृंखला की कीमत 9,500/- रुपये से शुरू होती है।

रेफ्रिजरेटर की नई श्रृंखला

इसके अलावा शार्प ने सिंगल डोर और डबल डोर रेफ्रिजरेटर की श्रृंखला भी लॉन्च किया है जिनमें टफन्ड ग्लास शेल्फ, स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन है। वॉशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर दोनों ही रेंज जापान की 7 शील्ड्स प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी से युक्त है। रेफ्रिजरेटर श्रृंखला की कीमत 14,990/- रुपये से शुरू होती है।

Please watch this video also

शार्प बिजनेस सिस्टम्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ओसामु नारिता ने कहा, ‘हमने ‘मेक इन इंडिया’ के तहत एयर प्यूरीफायर, नई सेमी-ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर की नई रेंज लॉन्च की है जिसमें जापान की उन्नत तकनीक है जो हमारे ग्राहकों के दैनिक जीवन को सरल और सुविधाजनक बनाते हैं। अगले साल शार्प इंडिया भारत में 25 साल पूरे करने जा रहा है और आगे हम स्वास्थ्य पर और अधिक ध्यान देंगे।

शार्प अप्लायंसेज डिवीज़न के उपाध्यक्ष मिमोह जैन ने कहा, हम कभी नई खोज को बंद नहीं करते हैं क्योंकि हमें समकालीन घरों की बदलती हुई मांगों को पूरा करना होता है। हमारी प्योरफिट सीरीज़, वॉशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर की नई रेंज हमारे ग्राहकों की जीवनशैली और उनके सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। हम वाटर प्यूरीफायर की रेंज को विस्तार दे रहे हैं। इसमें आरओ + यूवी की प्योर सिप सीरीज़ और नैनोफ्लक्स कार्ट्रिज और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूएफएम तकनीक वाले सिपर्स हैं।

फेस्टिव आफर्स: फेस्टिव सीजन को देखते हुए शार्प प्रत्येक खरीदी पर अपने ग्राहकों को उपहार प्रदान कर रहा है जिसमें हैंड मिक्सर, स्टैंड मिक्सर, केटल, सैनिटाइज़र और पानी की बोतल शामिल है। इसके अलावा मेगा रिवॉर्ड प्रमोशन के तहत 15 भाग्यशाली विजेताओं को 10,000रु. का गोल्ड वाउचर भी मिलेगा। बंपर रिवॉर्ड के तहत दो भाग्यशाली कपल्स को बाली के लिए राउंड-ट्रिप फ्लाइट टिकट दिए जाएंगे।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...