पूरी दुनिया कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से परेशान है. कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले कम होने की बजाये लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. पूरी दुनिया में 48.90 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आकर 3.20 लोगों की मौत हो चुकी है.
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 15 लाख को पार कर गई है, वहीं रूस में 2.90 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.
कोरोना संक्रमण के चलते अमेरिका में 91981 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं ब्रिटेन में 34,796, इटली में 32 हजार और फ्रांस में मृतकों की संख्या 28,239 पर पहुंच गई है. इसके अलावा स्पेन में 27,709 तथा रूस में कोरोना वायरस के संक्रमण से 2722 लोगों की मौत हो चुकी है.