लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के मेधावी छात्र श्रेयस पाण्डेय ने क्लैट परीक्षा में ऑल इण्डिया 25वीं रैंक अर्जित कर ‘यूपी टॉपर’ का खिताब अपने नाम किया है।
👉झारखंड और शिवगंगा एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश या अज्ञानता, जांच में जुटी पुलिस की छह टीमें
इस वर्ष सीएमएस के सर्वाधिक 37 छात्रों ने कॉमन लॉ एडमीशन टेस्ट (क्लैट) में चयनित होकर लखनऊ का नाम रोशन किया है। कन्सोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने क्लैट परीक्षाफल जारी किये हैं।
सीएमएस संस्थापक डा जगदीश गांधी ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सीएमएस छात्रों की अभूतपूर्व सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
सीएमएस प्रेसीडेन्ट प्रो गीता गांधी किंगडन एवं सीएमएस गोमती नगर द्वितीय कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या मंजीत बत्रा व प्रधानाचार्या संगीता बनर्जी ने भी श्रेयस की सफलता पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
👉ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पुरूष कुश्ती प्रतियोगिता में अवध विवि को मिला पहला कांस्य पदक
क्लैट परीक्षा में सीएमएस से चयनित 37 छात्रों में श्रेयस पाण्डेय, अग्रिमा साहू, मरियम रिजवी, कनिष्क मित्तल, सात्विक गुप्ता, अर्चित यादव, अनन्या राज, प्रखर मिश्रा, तवीषा साहनी, यश रावत, धवल गर्ग, यशी किशोर, सुरभि कुमार, अनुष्का झा, नंदिनी श्रीवास्तव, आर्य उपाध्याय, अंतरा शुक्ला, श्रुति, निर्विका शुक्ला, वरीशा उपाध्याय, कार्तिकेय माहेश्वरी, दीप वर्मा, मोहिनी राज श्रीवास्तव, सूर्यांश कुशवाहा, श्रीयांसी सिंह, कृष्ण अनुराग पाण्डेय, देवल तिवारी, समृद्धि वर्मा, एश्वर्य प्रताप सिंह, हिमांशी वर्मा, स्नेहा सिंह, जानवी वधेरा, अवि वर्मा, नव्या सिंह, आयुषी राठौर, प्रज्ञा रानी एवं पियूष त्रिपाठी शामिल है।