Breaking News

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पुरूष कुश्ती प्रतियोगिता में अवध विवि को मिला पहला कांस्य पदक

• भगवंत सिंह ने ग्रीको रोमन स्पर्धा में डा राम मनोहर लोहिया अवध विवि को दिलाया पहला कांस्य पदक।

अयोध्या। पंजाब के चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, मोहाली में चल रही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता के ग्रीको रोमन स्पर्धा के 82 किलोग्राम भार वर्ग में अवध विश्वविद्यालय के छात्र भगवंत सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय को प्रतियोगिता का पहला कांस्य पदक दिलाया, इसी के साथ भगवंत सिंह ने खेलो इन्डिया यूनिवर्सिटी खेल के लिए भी क्वालिफाई कर लिया। इस टीम के मैनेजर केके तिवारी एवं कोच प्रेम चन्द यादव रहें।

विजेता खिलाड़ी की इस सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल ने भगवंत सिंह को बधाई दी। उन्होंने कहा कि निरन्तर अभ्यास से लक्ष्य आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। खिलाड़ी के कठिन परिश्रम ने विश्वविद्यालय को पहला कांस्य पदक दिलाया।

👉अविवि परिसर में 29 व 30 दिसम्बर को होगा पर्यावरण व समाज पर इंटरनेशनल कान्फ्रेंस

विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो हिमांशु सिंह एवं क्रीड़ा सचिव प्रो आशीष प्रताप सिंह ने विजेता खिलाडी को बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। क्रीड़ा सचिव ने बताया कि प्रतियोगिता में कुश्ती पहलवानों से अभी और पदकों की उम्मीद है।

विजेता खिलाड़ी की सफलता पर विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी पूर्णेंदु शुक्ला, कुलसचिव डॉ अंजनी कुमार मिश्र, कुलानुशासक प्रो एसएस मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अभय कुमार सिंह, प्रो जसवंत सिंह, विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो शैलेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष डॉ संग्राम सिंह, महामंत्री डॉ राना रोहित सिंह, डॉ अनुराग पांडेय, प्रो अमूल्य कुमार सिंह, डॉ विनय सिंह, डॉ मनीष सिंह, डॉ प्रवीन सिंह, डॉ सन्तोष गौड़, डॉ नागेंद्र सिंह, डॉ पूनम जोशी, डॉ अनिल मिश्रा, डॉ कपिल राणा, डॉ त्रिलोकी यादव, डॉ अर्जुन सिंह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों ने बधाई दी।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...