लखनऊ/झांसी। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में जनपद झांसी के विभागीय अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस सभागार में बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उप मुख्यमंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद में अच्छे काम हो रहे हैं और आगे भी अच्छे काम किए जाने हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार के बजट में बुन्देलखंड के सर्वांगीण विकास के लिए अनेकों सम्भावनाएं हैं। उन्होंने अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों से भी बजट के दृष्टिगत क्षेत्र में कार्य करने का सुझाव दिया जिससे अधिक से अधिक बुंदेलखंड को लाभ दिलाया जा सके।
‘आय कोई पैमाना नहीं, खेल सभी के लिए’, पुलेला गोपीचंद के बयान पर सिंधू के पिता रमन्ना की प्रतिक्रिया
बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 8 मार्च 2025 को प्रदेश सहित जनपद में भव्यता के साथ आयोजित होगा महिला दिवस, उन्होंने महिला दिवस की तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर। उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का जहां एक ओर सम्मान किया जाएगा, वहीं कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा कवि सम्मेलन सहित अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन आयोजन किया जाए।
उन्होंने कहा कि समूह में बड़ी ताक़त है विशेष रूप से महिला समूह की ताकत को और बढ़ाना है, उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसे महिला समूह जो खाद्यपदार्थ बनाने अथवा फूड प्रोसेसिंग का कार्य कर रहे हैं ,उन्हें सोलर पैनल लगाए जाने हेतु प्रेरित करें, ताकि विद्युत खर्च को कम किया जा सके। उन्होंने बताया कि सोलर पैनल लगाने से सरकार द्वारा छूट दी जा रही है, जिसका लाभ अधिक से अधिक महिलाओं को मिलना चाहिए।
UP Assembly : हाथ में झाड़ू, अंबेडकर की तस्वीर, सफाई कर्मी बन सदन पहुंचे SP MLA
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा के दौरान उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास योजना के महिला लाभार्थियों को स्वयं सहायता समूह से जोड़ने हेतु प्रेरित किया जाये, जिससे हमारे देश के प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में संचालित लखपति दीदी बनाने की योजना में भी इस जनपद का योगदान पूर्ण हो सके।
उन्होंने कहा कि जनपद में लक्ष्य से अधिक 18358 लखपति दीदी चिह्नित की गयी हैं, उन्होंने कार्ययोजना बनाते हुए एक लाख लखपति दीदी बनाए जाने का सुझाव दिया। उन्होने कहा कि विभिन्न विभागों के अन्तर्गत संचालित योजनाओं की क्रियान्वयन में योगदान वाली स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के योगदान की सूची तैयार की जाये, जिससे उन्हें भविष्य में और अधिक अवसर प्राप्त हो सके।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि टीएचआरके अन्तर्गत जनपद के अवशेष ब्लॉक में 5 करोड़ की लागत से पुष्टाहार उत्पादन इकाई स्थापित करने हेतु कार्ययोजना बनाई जाए, इसमें 35% अनुदान भी है। पोषाहार तैयार करने वाली महिलाओं का खाद्य प्रसंस्करण विभाग में पंजीकरण कराकर समूह की महिलाओं को सोलर पावर से संचालित पुष्टाहार उत्पादन इकाई स्थापित करने हेतु सरकार की मंशानुरुप आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाये जिससे ग्राम में विद्युत आपूर्ति की समस्या के कारण पोषाहार उत्पादन में आने वाली बाधाओं का निराकरण हो सके।
समीक्षा बैठक में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए की सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ होने से पूर्व वहां पत्थर का साइन बोर्ड लगाया जाए, ताकि उसे हटाया न जा सके,जिसमें जन प्रतिनिधियों सहित कार्य की लागत सहित समस्त जानकारियां दर्ज हों। इसके अतिरिक्त उन्होंने साइन बोर्ड की सुरक्षा किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई में लगभग 10 से 15 किमी तक की सड़कों के प्रस्ताव लिए जाएं, ताकि कम लागत की गुणवत्तायुक्त सड़कों का निर्माण किया जा सके। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द सड़क निर्माण के प्रस्ताव प्रेषित करें।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सर्किट हाउस साभागार में समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद झांसी झुग्गी- झोपड़ी मुक्त होना चाहिए, अभी प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे कार्य चल रहा है, इसे और संवेदनशीलता से किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जन प्रतिनिधियों को भी ग्राम चौपाल में सर्वे की जानकारी देते हुए पारदर्शी तरीके से सर्वे कार्य में सहयोग प्रदान करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि अभी जनपद में 28451 व्यक्तियों का सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने योजना का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए प्लान तैयार करते हुए पात्र व्यक्ति को चिह्नित कर लाभ दिलाए जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा करते हुए कहा कि ऐसे व्यक्ति जिनके पास आवास हेतु भूमि नहीं है, उन्हें आवासीय पट्टा देते हुए आवास का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बुन्देलखंड में गढ़िया जाति, घुमन्तू परिवार, मोगिया जाति सहित दिव्यांग को भी योजना अंतर्गत लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए।उन्होंने निर्देश दिये कि भविष्य में आवास निर्माण क्लस्टर में कराने का प्रयास किया जाये, जहां समस्त सरकारी योजनाओं का केंद्रीकरण कर लाभार्थियों को इसका लाभ मिल सके।
बैठक में उप मुख्यमंत्री द्वारा सरकार की योजनाओं के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन में जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की गयी, साथ ही अधिकारियों को इसी लगन के साथ कार्य कर सरकार और जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देशित भी किया गया। उन्होने कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी अपने विभाग से सम्बन्धित कार्य एवं उपलब्धियों की जानकारी जनप्रतिनिधियों को देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यालयों में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का समुचित समाधान ससमय गुणवत्तापरक तरीके से कराया जाये, साथ ही आगन्तुक फरियादियों के साथ कार्मिकों द्वारा अच्छा व्यवहार किया जाये, जिससे सरकार के सुशासन का संदेश समाज में विकास के अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुंच सके।
लोकदल का आरोप : Film City के नाम पर सरकार Corporate Land Mafias को बेच रही है किसानों की जमीन
बैठक में विधायक सदर रवि शर्मा, विधायक बबीना राजीव सिंह परीछा, अशोक गिरी, विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत, विधायक मऊरानी पुर डॉ रश्मि आर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम, सदस्य विधान परिषद रमा निरंजन, अध्यक्ष गो सेवा आयोग श्याम बिहारी गुप्ता, जिलाधिकारी अविनाश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, डीडीओ सुनील कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।