लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) परिसर सहित संबद्ध संस्थान ऑन में अब बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाए प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे के निर्देश पर शासन की मंसा अनुसार सड़क सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
UP Assembly : हाथ में झाड़ू, अंबेडकर की तस्वीर, सफाई कर्मी बन सदन पहुंचे SP MLA
परिसर में दो पहिया वाहन चालक को हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालक को सीट बेल्ट लगाने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। शनिवार को इस बाबत कुल सचिव प्रोफेसर राजीव कुमार की ओर से सभी संस्थाओं को पत्र जारी कर दिया गया है।