Breaking News

छोटे शेयर बड़ा कमाल: भेल और आईआरएफसी ने इस हफ्ते किया मालामाल

लार्ज कैप स्टॉक्स में इस हफ्ते भारत हेवी इलेक्ट्रिक्ल्स (BHEL) और इंडियन रेलवे फाइनेंस कार्पोरेशन (IRFC) टॉप परफार्मर रहे। भेल के शेयरों ने जहां 29 फीसद से अधिक रिटर्न दिए तो आईआरएफसी के 15.19 फीसद।

एक हफ्ते में भेल 105 के लो से 137.10 रुपये के हाई तक पहुंचा और शुक्रवार को 136.15 रुपये पर बंद होने में कामयाब रहा।

छह महीने में पैसा दूना: दूसरी ओर आईआरएफसी एक हफ्ते में 48.05 रुपये के लो से 56.50 रुपये तक पहुंचा और 55.75 रुपये पर बंद हुआ। अगर इस स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो पिछले 5 दिन में यह 15.50 फीसद की उछाल दर्ज कर चुका है। पिछले एक महीने में जहां इसने करीब 42 फीसद की उड़ान भरी है, वहीं छह महीने में अपने निवेशकों का पैसा लगभग दोगुना कर दिया है। इस अवधि में इस स्टॉक ने 97.37 फीसद का रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले एक साल में इसने 156.26 फीसद का रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इसका 52 हफ्ते का लो 20.80 रुपये और हाई 56.50 रुपये है।

BHEL शेयर प्राइस हिस्ट्री: भेल ने भी पिछले 5 दिन में 27 फीसद से अधिक रिटर्न दिया है। इस स्टॉक ने पिछले एक महीने में 34.76 फीसद चढ़ा है तो छह महीने में 81.15 फीसद। पिछले एक साल में भेल के शेयर 128.50 फीसद तक चढ़ चुके हैं। इसका 52 हफ्ते का हाई 137.10 रुपये और लो 54.75 रुपये है।

खरीदें, बेचें या होल्ड करें: भेल को लेकर कुल 21 में से 15 एनॉलिस्टों ने बेचने की सलाह दी है, जबकि 5 ने खरीदने और एक ने होल्ड करने को कहा है।

(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है

About News Desk (P)

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...