चीन की ई-कॉमर्स दिग्गज अलीबाबा Alibaba ने अपनी सालाना 24-घंटे की ऑनलाइन शॉपिंग शुरू होने के पांच मिनटों के भीतर ही तीन अरब डॉलर (करीब 360 अरब रुपये) मूल्य के सामानों की बिक्री कर ली।
ये भी पढ़ें :- Brahmastra में एक साथ दिखेगें रणबीर और आलिया
Alibaba कंपनी ने दुनियाभर में
शनिवार की रात 12 बजे रविवार शुरू होते ही एक घंटे के भीतर Alibaba अलीबाबा कंपनी ने दुनियाभर में 10 अरब डॉलर मूल्य की बिक्री कर ली। पिछले वर्ष 24 घंटे के फेस्टिवल में कंपनी ने 25 अरब डॉलर के सामान बेचे थे।
ये भी पढ़ें :- Yemen : 10 दिन में गई 400 की जान
ये भी पढ़ें :- Alibaba ने मिनटो में ही बेच दिया अरबो का सामान
ये भी पढ़ें :- Uttarakhand में भूंकप के झटके