Lucknow। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह (Chief Secretary Manoj Kumar Singh) से स्मार्ट एनर्जी काउन्सिल (ऑस्ट्रेलिया) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन ग्रिम्स (John Grimes) व प्रशिक्षण और मानक ज्योफ ब्रैग (Geoff Bragg) ने भेंट की। भेंट के दौरान सोलर रूफटॉप क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण और विकास पर चर्चा हुई।
बांग्लादेश में तख्ता पलट की तैयारी? सेना प्रमुख ने बुलाई आपात बैठक, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में असीम संभावनायें हैं। पीएम सूर्यघर योजना (PM Suryaghar Yojana) के तहत सरकार सोलर रूफटॉप लगाने के लिए आकर्षक सब्सिडी प्रदान कर रही है। इससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा मिल रहा है। सोलर पैनल लगवाने से न केवल बिजली के बिलों में भारी कमी आ रही है, बल्कि लोग अतिरिक्त ऊर्जा से आय में वृद्धि भी कर रहे हैं। बढ़ती मांग के कारण इससे सेक्टर में रोजगार के नवीन अवसर सृजित हो रहे हैं।
स्मार्ट एनर्जी काउन्सिल (Smart Energy Council) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन ग्रिम्स ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत सोलर पीवी डिजाइनरों और इंस्टॉलरों के कौशल विकास के लिए कार्य करने पर सहमति व्यक्त की। उन्होंने कहा कि काउन्सिल उत्तर प्रदेश सरकार के साथ कार्य करने को लेकर अत्यधिक उत्साहित है।
दोनों पक्षों द्वारा सोलर पंपिंग और नवीकरणीय हाइड्रोजन सहित प्रमुख क्षेत्रों में आगे सहयोग की संभावना पर भी सकारात्मक चर्चा की गई। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नरेन्द्र भूषण (Additional Chief Secretary Energy Narendra Bhushan), प्रमुख सचिव कौशल विकास मिशन हरिओम (Principal Secretary Skill Development Mission Hariom) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।