Breaking News

स्नेह उपाध्याय के इस नए गाने ने मचाया गदर, तेजी से हो रहा वायरल

बॉलीवुड फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ का गाना ‘टिंकू जिया’ तो आपने सुना ही होगा। यह फिल्म 2011 में आई थी। इसमें धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल मुख्य भूमिका में थे।

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक रही थी लेकिन गाना जरूर सुपरहिट हुआ था। हर पार्टी से लेकर फंक्शन में यह बजता हुआ सुनाई दिया। अब भोजपुरी में ‘टिंकू जिया’ गाने को रीक्रिएट किया गया है। इसमें स्नेह उपाध्याय और अंकुश-राजा हैं। उन्होंने इस गाने को अपनी आवाज भी दी है। यूट्यूब पर गाना खूब सुना जा रहा है।

भोजपुरी वर्जन के लिरिक्स बिट्टू विद्यार्थी ने लिखे हैं। इसका म्यूजिक शिशिर पांडे ने दिया है। गाने को बिभांशु तिवारी ने डायरेक्ट किया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 37 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे।

‘टिंकू जिया’ का रीक्रिएट वर्जन टी-सीरीज हमार भोजपुरी चैनल पर रिलीज किया गया है। अंकुश-राजा इस गाने के लिए चैनल को शुक्रिया कहते हैं। उन्होंने कहा कि जिस गाने को इतने लोगों ने पसंद किया उसे रीक्रिएट करने का मौका मिलेगा यह उन्होंने नहीं सोचा था। रीक्रिएट करना आसान नहीं होता लेकिन फिर भी उन्होंने कोशिश की।

About News Room lko

Check Also

फाजिलनगर के पगरा पड़री में भोजपुरी फ़िल्म का हुआ शुभ मुहूर्त, जिले के विभन्न लोकेशनो पर होगी शूट

फाजिलनगर/कुशीनगर (मुन्ना राय) कुशीनगर में शनिवार को भोजपुरी फ़िल्म का शुभ मुहूर्त फाजिलनगर (Fazilnagar) के ...