प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन का प्रत्येक पल समाज व राष्ट्र सेवा में समर्पित है। इस समाज साधना में वह कोई अवकाश नहीं लेते है। यही कारण है कि उनके जन्मदिन पर पूरे देश में आयोजित कार्यक्रम समाज सेवा से ही संबंधित रहे। उत्तर प्रदेश के राजभवन में भी इस अवसर पर सेवा के कई कार्यक्रम आयोजित किये गए।
राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल की प्रेरणा से प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर राजभवन अधिकारियों द्वारा क्षय रोग से पीड़ित इकहत्तर बच्चों को गोद लिया गया। प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों द्वारा पर्यावरण सुधार की दृष्टि से इकहत्तर सौ से अधिक पीपल के वृक्ष रोपित किये गये। आनंदीबेन पटेल ने भी प्रादेशिक फल शाक भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में राजभवन उद्यान द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने में उल्लेखनीय योगदान देने वाले इक्यासी श्रमिकों को प्रोत्साहन स्वरूप छह थालियों का एक।एक सेट भेंट किया।
इसके अलावा उन्होंने राजभवन उद्यान के अठारह श्रमिकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा जीवन बीमा योजना के अन्तर्गत बीमा कराकर उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किये।
डॉ. दिलीप अग्निहोत्री