Breaking News

कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का कहर हुआ शुरू, पिछले 24 घंटे में 817 लोगों की हुई मौत व 50 हजार संक्रमित

कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझने के बाद भारत में हालात अब सामान्य होने लगे हैं. लगातार तीसरे दिन कोरोना मामले 50 हजार से कम दर्ज हुए हैं और मौत का आंकड़ा भी कम हुआ है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के नए मामलों में से 80 फीसदी मामले 6 राज्यों महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात से सामने आए हैं. महाराष्ट्र में गुरुवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 35,952 नए मामले आए हैं, जबकि 111 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 45,951 नए कोरोना केस आए और 817 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले सोमवार को 46,148 और मंगलवार को 37,566 कोरोना केस आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 60,729 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 15,595 एक्टिव केस कम हो गए.

राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26,00,833 हो गई. जबकि मरने वालों का आंकड़ा 53,795 पहुंच गया है. राज्य में बीते चार दिन में संक्रमण के एक लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. मुंबई शहर में भी एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 5,505 नए मामले सामने आए हैं.

About News Room lko

Check Also

‘मोदी सरकार में किसानों के लिए सबसे बड़ी परेशानी का सबब बन गया MSP’, राज्यसभा में बोले सुरजेवाला

नई दिल्ली:  कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र ...