सेलिब्रेटी कई बार सोशल मीडिया पर नकारात्मकता व ट्रोलिंग का झेलते हैं. कभी उनके रंग-रूप तो कभी उनके बयान को लेकर उन पर निशाना साधा जाता है. पर हमारे सेलेब्रिटी ने ट्रोल्स को जवाब देना सीख लिया है. सितारों के साहसी कदम को लेकर उनकी सराहना भी की जाती है. सोनम कपूर ने भी ट्रोल पर अपना अनुभव साझा किया है.
मैं मोटी चमड़ी वाली इंसान नहीं हूं
सोनम ने ईटाइम्स से वार्ता में बोला कि मैं ऐसी चीजों (ट्रोल) से प्रभावित होती हूं. मैं मोटी चमड़ी वाली इंसान नहीं हूं. हर किसी को दर्द होता है. खासकर तब जब सोशल मीडिया पर नफरत, नकारात्मकता, यौन हमले की धमकी, मर्डर की धमकी दी जाती है. आप जानते हैं कि ये आपके परिवार पर हमला करते हैं. बहुत बुरा लगता है. मुझे भी सचमुच बुरा लगता है. जब आप औनलाइन होते हैं या किसी पोर्टल पर जाते हैं. वहां आप ऐसे कमेंट देखते हैं. उन्हें (ट्रोल को) वहां रोकने वाला कोई नहीं होता है. यह लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर असर डालता है.
सोशल मीडिया पर नकारात्मकता, धमकी व भय है
सोनम का बोलना है कि यह मेरी समस्या नहीं है कि सोशल मीडिया पर नकारात्मकता, धमकी व भय है. यह उन लोगों का कर्म है. आप जानते हैं कि आपकी जिंदगी बैंक बैलेंस की तरह होती है. अगर आप कुछ निगेटिव करते हैं तो यह आपके पास दोगुना होकर वापसलौटता है. आप के साथ कुछ ज्यादा बुरा होने कि सम्भावना है. क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि उनकी जिंदगी कितनी छोटी व दयनीय होती है कि वे लोग ऐसा कार्य करते हैं. ऐसे लोगों के लिए आपके मन में दया का भाव होना चाहिए.