भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अगले वाइस प्रेसिडेंट के रूप में राजीव शुक्ला को चुना जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई की अहमदाबाद में 24 दिसंबर को एजीएम की बैठक होगी. कहा जा रहा है कि एजीएम की बैठक में राजीव शुक्ला को अगले वाइस प्रेसिडेंट के रूप में चुनने के लिए बीसीसीआई पूरी तरह से तैयार है.
बृजेश पटेल आईपीएल के चेयरमैन पद पर बने रह सकते हैं.एक रिपोर्ट में बताया गया है कि, बोर्ड के सदस्यों ने कोई चुनाव करने का निर्णय नहीं लिया है. लेकिन जो भी पद खाली पड़े हैं उन सभी जगहों को सहमति के साथ भरने के लिए कहा गया है.
फिलहाल इन पदों को लेकर बीसीसीआई 24 दिसंबर को अहमदाबाद में वार्षिक बैठक करेगा. जिसमें उपाध्यक्ष और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के लिए खाली दो सदस्यों का चयन किया जाएगा.
राजीव शुक्ला के बीसीसीआई वाइस प्रेसिडेंट बनने से बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को भी एक अनुभवी साथी मिलेगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई में इस बार औपचारिक चुनाव नहीं होंगे क्योंकि बीसीसीआई में राजीव शुक्ला के नाम पर आम सहमति बन चुकी है.