Breaking News

ड्राई स्किन के लिए बेस्ट रहेगा हल्‍दी से बना ये होम मेड फेस पैक्‍स, यहाँ देखें इसे लगाने का तरीका

पुराने समय से ही महिलाएं हल्‍दी के लेप को काफी ज्‍यादा महत्‍व देती थीं। यही नहीं अगर आप अपनी दादी या नानी से भी पूछें तो वह आपको हल्‍दी के फेस पैक के कई सारे ऐसे गुण बताएंगी कि आप को बाजारू क्रीम और लोशन की जरुरत ही नहीं पड़ेगी।

लेकिन आज की लड़कियां हल्‍दी के पीलेपन से छुटकारा पाने के लिये इसे चेहरे पर नहीं लगाती। पर अगर आपको अपनी खूबसूरती को सदा के लिये कायम रखना है तो इसे अपनी सौंदर्य सामगी में रख लीजिये।तो चलिए आज हम आपको ड्राई स्किन के लिए हल्‍दी से बनने वाले फेस पैक्‍स के बारे में बताते हैं-

  • 1. दही, हल्‍दी और नींबू का फेस पैक
  • 2. ऑलिव ऑयल और हल्‍दी का फेस पैक
  • 3. एग व्‍हाइट और हल्‍दी का फेस पैक

बाजार में आने वाले महंगे फेस पैक से भी ज्‍यादा असरदार हैं ये होममेड हल्‍दी फेस पैक्‍स –

दही, हल्‍दी और नींबू का फेस पैक

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच दही
  • 1/2 छोटा चम्‍मच हल्‍दी
  • 1 छोटा चम्‍मच नींबू का रस

विधि

  • एक बाउल में दही लें और उसे अच्‍छे से फेट लें।
  • अब दही में हल्‍दी और नींबू का रस डालें।
  • इस मिश्रण को अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें।
  • इस होममेड हल्‍दी फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • 30 मिनट बाद चेहरे को नॉर्मल वॉटर से साफ कर लें।
  • स्किन ज्‍यादा ड्राई तो आप इस फेस पैक को रोज भी लगा सकती हैं।
  • हफ्ते में 2 बार इस फेस पैक को जरूर लगाएं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

19 वर्षीय बॉडीबिल्डर की हार्ट अटैक से मौत, आप भी जाते हैं जिम तो भूलकर भी न करें ये गलतियां

हृदय रोग और हार्ट अटैक के मामले वैश्विक स्तर पर तेजी से बढ़ते हुए देखे ...