Breaking News

अमेठी-रायबरेली : मायावती ने अखिलेश को दिया दो दिन का समय

लखनऊ। लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजधानी लखनऊ में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। एक तरफ बुधवार को जहां प्रियंका गांधी ने मेरठ पहुंचकर भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद से मुलाकात किया वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मायावती से मिलने पहुंचे।

कांग्रेस के रवैये से नाराज बसपा सुप्रीमो मायावती ने

सूत्रों की माने तो कांग्रेस के रवैये से नाराज बसपा सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश को जल्द रायबरेली और अमेठी में भी गठबंधन (सपा-बसपा) के उम्मीदवार को उतारने की बात कही। मायावती ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से दो दिन के अंदर उम्मीदवारों के नामों को लेकर फैसला लेने को कहा है।

संयुक्त चुनावी रैलियां करने पर विचार

इस दौरान दोनों नेताओं ने चुनावी घोषणा पत्र को लेकर भी चर्चा की। इस बैठक में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ राज्यसभा सांसद संजय सेठ भी मौजूद थे। लगभग डेढ़ घंटे की मुलाकात में होली के बाद संयुक्त चुनावी रैलियां करने पर भी विचार किया गया। इसके साथ ही पूर्व में घोषित उम्मीदवारों को बदलने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई। मायावती साफ कर चुकी हैं कि बसपा कांग्रेस के साथ किसी भी राज्य में कोई गठबंधन नहीं करेगी।

About Samar Saleel

Check Also

भावी पीढ़ी को ‘सुरक्षित भविष्य’ का अधिकार अवश्य मिलेगा- स्वतंत्र देव सिंह

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा आयोजित ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 25वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ में ...