Breaking News

वार्षिकोत्सव : बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने मचाया धमाल

लखनऊ। बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल की पल्टन छावनी शाखा का वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बुधवार शाम विद्यालय प्रांगण में आयोजित वार्षिकोत्सव का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक शिवसहाय जायसवाल ने मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। मेधावियों ने ज्ञान के साथ-साथ संस्कारों को महत्व देते हुये अपनी माँ की आरती की।इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक शिवसहाय जायसवाल,प्रधानाचार्या रश्मि शुक्ला, मोहिबुल्लापुर शाखा के प्रधानाचार्य एचएन जायसवाल, बेलीगारद शाखा के उप प्रधानाचार्य सुधीर मिश्रा सहित सभी शिक्षक एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।

बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति खूब तालियां बटोरी

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना व आरती से हुई और केजी-प्रथम के नन्हें-मुन्नों ने स्वागत गीत “वी वेलकम वेलकम ऑल ऑफ यू” पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का स्वागत किया। जिसके बाद “देखो-देखो”, “पापा कहते हैं” व “हवा हवाई” सहित कई गानों पर केजी-द्वितीय के बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। वहीं छात्र-छात्राओं ने होली नृत्य व पंजाबी नृत्य सहित कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम के अंत में भांगड़ा पर छात्र-छात्राओं व टीचर्स ने जमकर धमाल मचाया l

ज्ञान के साथ संस्कारों की दिखी झलक

वार्षिकोत्सव में भारतीय संस्कृति की झलक उस वक्त देखने को मिली जब मेधावियों ने ज्ञान के साथ संस्कारों को महत्व देते हुये अपनी माताओं को टीका लगाया और उनकी आरती की। जिसपर मातायें भावुक हो गई।
सम्मानित हुए 122 टॉप टेन मेधावी
कार्यक्रम में कक्षा 9 तथा कक्षा 11 एवं प्री-प्राइमरी कक्षाओं के वार्षिक परीक्षा परिणाम के टॉप-10 में आये 122 मेधावियों को संस्थापक शिवसहाय जायसवाल एवं प्रधानाचार्या रश्मि शुक्ला ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। प्ले-ग्रुप में आर्या गुप्ता 91.13 प्रतिशत, नर्सरी-ए में साक्षी मिश्रा 97.20 प्रतिशत, नर्सरी-बी में आराध्या सिंह 98.78प्रतिशत, केजी-1ए में आयुष मिश्रा 88.96प्रतिशत, केजी-1बी में प्रत्यूष शर्मा 86.50 प्रतिशत, केजी-2ए में आर्यन गुप्ता 96.98प्रतिशत, केजी-2बी में निशान्त शर्मा ने 95.42 प्रतिशत व श्रिया वर्मा ने 92.19 प्रतिशत प्राप्त कर अपनी-अपनी कक्षा में टॉप किया। इसके साथ-साथ कक्षा-9ए की अनुष्का यादव ने 95.80 प्रतिशत, कक्षा-9बी के कपिल सिंह 93.45 प्रतिशत, कक्षा-11ए की प्रिया प्रजापति 86.26 प्रतिशत, कक्षा-11बी के आदित्य प्रतापसिंह 87.95प्रतिशत, कक्षा-11सी के आकाश वर्मा 94.40 प्रतिशत के साथ टॉप कर विद्यालय व परिवार का नाम रौशन किया।
टीचर्स भी हुये सम्मानित
कार्यक्रम के बच्चों के साथ ही प्री प्राइमरी और कक्षा-9 व 11 के कक्षाध्यापको को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में आरती चन्ना, रागिनी शुक्ला, प्रियंका शुक्ला, जया  पांडेय, एकता श्रीवास्तव, कविता महर, मांडवी यादव, पारस शुक्ला, संतोष द्विवेदी, दिनेश तिवारी, राधेश्याम व साकेत अग्रवाल शामिल है।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...