रायबरेली। हरचंदपुर थाना क्षेत्र में बीते दो दिसम्बर को मुन्नूलाल Munnu Lal द्विवेदी की हत्या करके शव को लखनऊ प्रयागराज हाईवे के किनारे हत्यारों ने फेक दिया था जिसमें हरचंदपुर पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम ने हत्या में शामिल 25-25 हजार के तीन ईनामी व दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से एक तमंचा, दो कारतूस,आलाकत्ल, दो चाकू,मृतक का मोबाइल, घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल,दो मोटरसाइकिल, घटना के समय पहने हुए कपड़े बरामद हुए हैं।
Munnu Lal द्विवेदी की हत्या की
एसपी कार्यालय स्थित किरण हाल में आयोजित प्रेस वार्ता में Munnu Lal मुन्नूलाल द्विवेदी की हत्या की घटना का राजफाश करते हुए पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त अवधेश पाल(26) उर्फ बाबू पुत्र तेजबहादुर पाल निवासी प्यारेपुर,अमरेश पाल(38) पुत्र स्व.सरजूदयाल निवासी बाला, रम नाज़ुल हक(43) पुत्र उर्फ पुत्तन पुत्र शमशेर अली निवासी प्यारेपुर थाना हरचंदपुर ,मुस्कान(24) उर्फ पप्पू पुत्र उस्मान निवासी क़िलाबाजर शेखवाड़ा कोतवाली नगर ,शबाना खान(28) पत्नी स्व. जावेदखान निवासी काशीराम कालोनी मिलएरिया को हरचंदपुर पुलिस व स्वाट टीम ने मिलकर अवधेश,पुत्तन,अमरेश को मझिगवां राव ठेका देशी शराब के पास से गिरफ्तार किया है ।
मुस्कान तथा शबाना खान को आस्तीक मोड़ से गिरफ्तार किया है।पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि मुकदमें व प्रापर्टी की रंजिश के चलते उन्होंने मुन्नूलाल की हत्या की योजना बनाई और शबाना से प्रापर्टी के लेनदेन के संबंध में फोन करवाकर मृतक को गंगागंज के पास बुलवाया जैसे ही मृतक व उसका बेटा वहां पहुंचे पहले से घात लगाये बैठे हत्यारों ने मृतक का चाकू से गला काटकर हत्या कर दी वहीं मृतक का बेटा डरवश वहां से भाग गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओ हरचंदपुर सचिन कुमार गुप्ता,स्वाट प्रभारी राकेश सिंह, सर्विलांस प्रभारी अमरेश त्रिपाठी, एसआई आशीष तिवारी, एसआई अरविंद मौर्य एसआई दीपक सिंह पटेल, एसआई राजकिशोर अग्निहोत्री, मुख्य आरक्षी रामाधार, संतोष सिंह, मनोज सिंह, नरेश पाल, मनोज यादव, सीमा यादव, शालू वर्मा आदि शामिल रहे।