Breaking News

लखनऊ में सपा ने भाजपा को हराया, मोहनलालगंज में रेशमा रावत ने दर्ज की जीत

लखनऊ जिले में मोहनलालगंज में जिला पंचायत की वार्ड नंबर 18 पर हुए उपचुनाव मे सपा समर्थित प्रत्याशी रेशमा रावत ने जीत दर्ज की है। रेशमा ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी संगीता रावत को 2236 वोटों से हराया। चुनाव मे रेशमा को 7097 ,संगीता को 4681, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार रेनू रावत को 2458 वोट मिले।

माल में मतगणना पूर्ण पूर्व में प्रधान रह चुकी गीता सिंह ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी वर्तमान में मृतक प्रधान के बेटे अमिताभ को 157 वोट से शिकस्त दी। जब कि अभय कुमार सिंह को तीसरा व कल्लू नेता को चौथा स्थान प्राप्त हुआ। वार्ड संख्या 6 से सदस्य पद पर मकरंद मौर्या विजयी रहे।

उधर, आंटगढीसौरा में हुए पंचायत उप चुनाव में जीत हार पर लगने वाले कयासों पर शुक्रवार परिणाम घोषित होते ही विराम लग गया। जिसमें पूर्व में प्रधान रह चुकी गीता सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अमिताभ को 157 मतों से शिकस्त देकर अपना परचम लहरा दिया। 15 मार्च को आंटगढीसौरा पंचायत की प्रधान रामा देवी की लम्बी बीमारी के बाद मौत हो जाने से प्रधान पद रिक्त हो गया था। गीता सिंह ने प्रथम चक्र से ही अपने प्रतिद्वंदी पर बढ़त बना ली थी। गीता सिंह को 1402 अमिताभ को 1245, अभय कुमार को 92 व कल्लू नेता को 36 मत मिला। गीता सिंह को 157 मतों से विजयी घोषित किया गया। वहीं, वार्ड संख्या छह से सदस्य पद पर मकरंद मौर्या को निर्वाचित घोषित किया गया।

About News Desk (P)

Check Also

खाने के सामान में थूकने, फर्जी नाम से बेचने पर अंकुश लगाने का आएगा अध्यादेश, नेमप्लेट होगी अनिवार्य

लखनऊ। खाद्य पदार्थों में थूकने, फर्जी नाम से बेचने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के ...