Breaking News

एसपी ने ऊंचाहार कोतवाली का निरीक्षण कर सुनी शिकायतें

ऊंचाहार/रायबरेली। पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया, इस दौरान पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया,पुलिस अधीक्षक ने मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, बंदीगृह ,भोजनालय आदि का निरीक्षण किया और मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

जीएसटी की छापेमारी से परेशान हो रहे व्यापारी, डर-भय का माहौल

शनिवार की सुबह पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी कोतवाली पहुंचे, वहीं अचानक निरीक्षण से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा रहा, जिसके बाद उन्होंने महिला हेल्प डेस्क पर मौजूद महिला आरक्षी शांति मिश्रा व मंजू देवी से आने प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु जानकारी हासिल की, जिसके बाद उन्हें हर प्रार्थना पत्र के निस्तारण के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिये।

इसके बाद उन्होंने बंदी गृह, मालखाना, कार्यालय आदि का निरीक्षण किया और बंदियों के शौचालय में गंदगी मिलने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और जर्जर शौचालय की मरम्मत के दिशा निर्देश दिए, वहीं कोतवाली परिसर में बन रहे विवेचना कक्ष व आरक्षी बैरक का भी #निरीक्षण करते हुए जल्द ही कार्य पूरा करने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने कोतवाली प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस मौके पर सीओ अशोक कुमार सिंह समेत पुलिस महकमा मौजूद रहा।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

देश के लोकतंत्र को बचाने का चुनाव- पवन खेड़ा

• बोला – जनता भाजपा और प्रधानमंत्री के झूठ से ऊब चुकी है,2024 में इंडिया ...