लखनऊ। नागरिकता कानून के सवाल पर गर्माये माहौल के बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है। इससे पहले समाजवादी पार्टी के नेताओं ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार सहित कई मुद्दों पर राज्य विधानसभा में विरोध प्रदर्शन किया।
बता दें कि विधानसभा सत्र मंगलवार को सुबह 11 बजे से शुरू होगा। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना मौजूदा वित्तीय वर्ष के द्वितीय अनुपूरक बजट को पेश करेंगे। उधर विपक्ष ने कैब, उन्नाव कांड व अन्य सवालों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। पिछले दो विशेष सत्रों के विपरीत इस बार सदन में विपक्ष के आक्रामक तेवर देखने को मिलेंगे। सत्र फिलहाल चार दिन चलेगा। कार्यमंत्रणा समिति ने मंगलवार को बैठक कर इसके कार्यक्रम पर सहमति दे दी। अब जरूरत हुई तो सदन बीस के बाद आगे चलाने का निर्णय कार्यमंत्रणा समिति लेगी।