पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को एक मस्जिद में शक्तिशाली विस्फोट हुआ। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
विस्फोट में जमीयत उलेमा इस्लाम के प्रमुख की मौत
पुलिस के मुताबिक, विस्फोट नौशेरा जिले के अकोटा खटक में मदरसा-ए-हक्कानिया में हुआ, जब लोग शुक्रवार की नमाज पढ़ रहे थे। प्रांत के मुख्य सचिव शाहब अली शाह ने विस्फोट में जमीयत उलेमा इस्लाम (सामी समूह) के प्रमुख हमीदुल हक हक्कानी की मौत की पुष्टि की।
आत्मघाटी विस्फोट का संदेह: पुलिस महानिदेशक
खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस महानिदेशक जुल्फिकार हामिद ने कहा कि आत्मघाती बम विस्फोट होने का संदेह है और हमीदुल हक लक्ष्य प्रतीत होते हैं। उन्होंने कहा, हमने हमीदुल हक को छह सुरक्षा गार्ड प्रदान किए हुए थे।
नौशेरा और पेशावार के अस्पतालों में आपातकाल घोषित
नौशेरा के डीपीओ अब्दुल रशीद ने कहा कि विस्फोट जुम्मा की नमाज के दौरान हुआ। राहत दल मौके पर पहुंचे और शवों व घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। नौशेरा और पेशावर के अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। काजी हुसैन मेडिकल कॉम्पलेक्स के एक डॉक्टर ने कहा, बीस लोग घायल हैं और पांच शव अस्पताल लाए गए।
मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने की विस्फोट की निंदा
वहीं, खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर और राज्यपाल फैसल करीम कुंडी ने कथित आत्मघाती विस्फोट की निंदा की। जेआईएफ के नेताओं ने घायलों के लिए रक्तदान की अपील की है।