नई दिल्ली। दिल्ली में इस साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इन चुनावों की तारीखों का ऐलान होना फिलहाल बाकी है। चुनाव आयोग इस बार दिल्ली में चुनावों के लिए खास इंतजाम करने की तैयारी कर रहा है। विधानसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान मतदाताओं की पहचान क्यूआर कोड के जरिए हो सकती है।
समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बात करते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए क्यूआर कोड पर काम किया जा रहा है।यह नई तकनीकी नए मतदाताओं की मतदाता पर्ची के क्यूआर कोड के माध्यम से वोटिंग प्रक्रिया को तेज करेगी। इस तरीके से मतदाताओं की तेजी से पहचान करने में मदद मिलेगी।
इससे पहले नवंबर में एक प्रेस विज्ञप्ति में दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने कहा था कि दिल्ली देश का पहला शहर होगा जहां हर मतदान केंद्र में बूथ ऐप का उपयोग किया जाएगा।बता दें, दिल्ली में इस साल जल्द चुनाव होने वाले हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार का पांच साल का कार्यकाल फरवरी, 2020 में खत्म होने जा रहा है। इसके लिए वहां चुनाव होंगे।