Breaking News

सेस लगाने से गौवंश का संरक्षण संभव तो केंद्र बनाए कानून : मायावती

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गोवंश संरक्षण के लिए आबकारी और टोल पर सेस (उपकर) लगाने पर बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि बीजेपी एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की इस सोच से अगर गौवंश का संरक्षण सम्भव है तो केंद्र सरकार को इस मामले में एक राष्ट्रीय कानून बनाकर इसका समाधान कर देना चाहिए।

गलत नीतियों व अहंकारी रवैये से देश का

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया था कि गौवंशीय पशुओं के अस्थायी आश्रय स्थलों की स्थापना एवं संचालन के लिए मंडी शुल्क से प्राप्त आय का दो फीसदी, प्रदेश के लाभकारी उद्यमों एवं निर्माणदायी संस्थाओं के लाभ का 0.5 प्रतिशत तथा यूपीडा जैसी संस्थाओं के टोल टैक्स में 0.5 प्रतिशत अतिरिक्त राशि गो कल्याण उपकर (सेस) के रूप में ली जाएगी।

केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए मायावती ने कहा कि इस प्रकार की गलत नीतियों व अहंकारी रवैये से देश का ना तो अब तक कुछ भला हुआ है और ना ही आगे कुछ भला होने वाला है।

बहुमत का अहंकार उचित व हर प्रकार से सही

प्रधानमंत्री द्वारा नए साल में दिए गए पहले इंटरव्यू में कही गई बातों पर अपनी प्रतिक्रिया में मायावती ने एक बयान में कहा ‘बीजेपी अभी भी यही मानकर चल रही है कि उसका बहुमत का अहंकार उचित व हर प्रकार से सही है तथा उसके द्वारा लिए गए हर फैसले पर लोग खुश हैं और तालियां बजा रहे हैं। उसे लग रहा है कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की सरकार चली गयी है तो क्या हुआ, वोट प्रतिशत के मामले में बीजेपी वास्तव में कांग्रेस के लगभग बराबर ही रही है।’

लोकसभा चुनाव में हार के बाद

मायावती ने कहा कि बीजेपी नेतृत्व की इस प्रकार की हठीली व जनविरोधी सोच यह साबित करती है कि उसका अहंकार अभी भी कायम है जो लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद ही जाएगा।

About Samar Saleel

Check Also

देश भर में चुनाव की बयार… पर यहां है इंतजार, सरकार और उपराज्यपाल की रस्साकशी में अटका ‘दरबार’

नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव अब शुक्रवार को नहीं होगा। उपराज्यपाल ...